फिर हाउस अरेस्ट कर लिये गये पप्पू यादव, पुलिस ने बाहर निकलने से रोका
सिटी पोस्ट लाइवः जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव एक बार फिर हाउस अरेस्ट कर लिए गये हैं। हाउस अरेस्ट किये जाने की वजह से पप्पू यादव आज कई कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएंगे। पुलिस ने एक बार फिर उनको उनके घर में नजरबंद कर दिया है और घर से निकलने से रोक दिया है। खबर के मुताबिक पटना सिटी में खानकाह में आयोजित CAB और NRC के विरोध प्रदर्शन में पप्पू यादव को शामिल होना था. प्रशासन को इस बात की जब जनाकारी मिली तो फौरन पटना पुलिस हरकत में आई और 2 थानेदारों को पप्पू यादव के आवास पर भेज दिया.
पप्पू यादव के आवास पर पहुंचने के बाद पुलिस ने पूर्व सांसद को ऐतियातन पटना सिटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने की इजाजत नहीं है. लिहाजा आप अपने आवास पर ही रहें.पप्पू यादव के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर मजिस्ट्रेट की भी तैनात कर दिया गया है.पप्पू यादव ने पटना पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. पप्पू यादव ने कहा है कि मुझे बार बार नजरबंद क्यों किया जा रहा है. पप्पू यादव ने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि क्या एनआरसी लागू होने से पहले मेरी नागरिकता छीन ली गई.
Comments are closed.