पप्पू यादव की तबियत खराब, IGIMS में ईलाज के बाद लौटे घर.
सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव की तबीयत में अब सुधार हो रहा है.गौरतलब है कि बुधवार की रात उस समय पप्पू यादव की तबियत बिगड़ गई थी जब वो ट्रेन से पटना लौट रहे थे.ट्रेन में ही बीती रात पप्पू यादव की तबीयत अचानक से बिगड़ गई.उन्हें पटना के IGIMS अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने पप्पू यादव का मेडिकल चेकअप किया तो किडनी में स्टोन होने की बात सामने आई है.
पप्पू यादव कटिहार से पटना ट्रेन से आ रहे थे. इसी दौरान में राजधानी एक्सप्रेस में सवार पप्पू यादव की तबीयत बरौनी पहुंचने पर बिगड़ गई. पटना पहुंचते ही पप्पू यादव को तुरंत IGIMS ले जाया गया जहां उनका अल्ट्रासाउंड कराया गया. जांच में यह बात साफ हुई कि किडनी में स्टोन की वजह से पप्पू यादव को परेशानी हुई है.
IGIMS के डॉक्टरों के अनुसार पप्पू यादव का मेडिकल चेकअप किया गया है. तबीयत में सुधार होने के बाद पप्पू यादव को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया.पप्पू यादव अपने पटना आवास पर हैं लेकिन डॉक्टरों ने उनको सर्जरी कराने की सलाह दी है.अगले महीने पप्पू यादव ऑपरेशन करवा सकते हैं.पप्पू यादव की तबियत ख़राब होने की खबर से उनके समर्थक परेशान हैं.उनका हालचाल लेने उनके घर पहुँचने लगे हैं.
Comments are closed.