City Post Live
NEWS 24x7

कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को लेकर अब पप्पू अटैक-‘मंगल पांडेय शपथ लेने चार्टड प्लेन से आए थे’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को लेकर अब  पप्पू अटैक-‘मंगल पांडेय शपथ लेने चार्टड प्लेन से आए थे’

सिटी पोस्ट लाइवः राजस्थान के कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हैैं। इस मामले को लेकर बिहार की राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी अब हमला किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘याद है, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को शपथ ग्रह लिण केए चार्टड प्लेन से लाया गया था। कोटो में फंसे बिहारी छात्र और देश भर में फंसे मजदूरों को नीतीश सरकार दिखा रही है अंगूठा। इसी पर तो कहा गया है…माल महाराज का मिर्जा खेले होली।’

पप्पू यादव ने इससे पहले नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा था कि नीतीश कुमार को इस पाप का श्राप लगेगा। उन्होंने लिखा था-‘बिहार में मानव श्रृंखला की नौटंकी फोटोग्राफी के लिए 15 हेलीकाॅप्टर! बिहारी छात्रों, 10-15 हजार की नौकरी करने वाले आम युवाओं, गरीब मजदूरों को उनके घर लाने के लिए बस भी नहीं! नीतीश जी इस महापाप का लगेगा श्राप!

कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला था। उन्होंने लिखा-‘देश भर में बिहार के लोग फंसे पड़े हैं और नीतीश कुमार जी लाॅकडाउन की मर्यादा का पाठ पढ़ा रहे हैं। स्थानीय सरकारें कुछ कर भी रही हैं लेकिन नीतीश जी ने संबंधित राज्यों से अब तक कोई बात भी नहीं की है। पीएम के साथ मीटिंग में भी उन्होंने इसकी चर्चा तक नहीं की।’

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.