सिटी पोस्ट लाईव :कल ढाई सौ से ज्यादा बीडीओ और अज 34 डीएसपी और दो आईपीस अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी करने के साथ ही बिहार सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग को पंचायती राज के खाली पड़े पदों के लिए चुनाव कराये जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी.सरकार से हरी झंडी मिलाने के साथ ही पंचायती राज के खाली पड़े 2474 पदों पर उपचुनाव की अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी कर दी है. इस अधिसूचना के अनुसार 14 जून से लेकर 20 जून तक नामांकन दाखिल करने की तिथि है. 8 जुलाई को वोटिंग होगी और दो दिन बाद 10 जुलाई को मतों की गिनती होगी . नोटिफिकेशन जारी होते ही चुनाव आयोग ने बिहार में किसी भी तरह के ट्रांसफर पोस्टिंग पर रोक लगा दी है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बाबत 12 मई को ही उपचुनाव के बारे में जानकारी दे दी थी. आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने पंचायती राज विभाग के सचिव को पत्र लिख कर चुनाव की तारीखों से सम्बंधित स्वीकृति मांगी थी. इच्छुक उम्मीदवार 14 से 20 जून तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 21 जून को होगी, जबकि 23 जून तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. पुनर्मतदान नहीं होने की स्थिति में 10 जुलाई को सुबह आठ बजे से मतगणना करायी जायेगी.
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक सूबे में पंच के सर्वाधिक 1720 पद खाली हैं. इसके साथ ही ग्राम पंचायत समिति के 614 पद, पंचायत समिति सदस्य के 46 पद, मुखिया के 39 पद, सरपंच के 45 पद और जिला परिषद सदस्य के 10 खाली पड़े पदों पर भी चुनाव कराया जाना है. त्रिस्तरीय पंचायत व ग्राम कचहरी के यह पद जन प्रतिनिधियों की मृत्यु, त्यागपत्र या अन्य कारणों से रिक्त हुए हैं.
गौरतलब है कि छह जिलों में ही पंचायती राज के 700 से अधिक पद खाली हैं. इनमें पटना, रोहतास (सासाराम), सारण (छपरा), सीवान, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) व कटिहार जिले शामिल हैं. इन जिलों में 100-100 से अधिक पद रिक्त हैं. इनके अलावा औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, आरा, नालंदा, मधुबनी, समस्तीपुर, दरभंगा व पूर्णिया में भी 80 से अधिक पद रिक्त हैं.शेखपुरा में सबसे कम आठ, अरवल में 14, किशनगंज में 16, जमुई में 17, लखीसराय में 23 और शिवहर में 24 पद रिक्त हैं.
Comments are closed.