City Post Live
NEWS 24x7

पलामू कांग्रेस मुख्य चुनाव आयुक्त से मुख्यमंत्री के दिए गये एक बयान की शिकायत करेगा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पलामू कांग्रेस मुख्य चुनाव आयुक्त से मुख्यमंत्री के दिए गये एक बयान की शिकायत करेगा

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू ज़िला कांग्रेस कमिटी राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ मुख्य चुनाव आयुक्त के पास शिकायत दर्ज करेगी। यह बातें रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कही। उन्होंने एक बीडीओ दिखते हुए कहा कि 6 अप्रैल को बीजेपी प्रत्याशी बीडी राम का नामांकन करने पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने होटल निर्माणा में आयोजित प्रेस सम्मेलन के दौरान गठबंधन में शामिल राजनीतिक पार्टियों के प्रति अपशब्द का प्रयोग किया है। ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री द्वारा जिस शब्द का प्रयोग किया है पलामू ज़िला कांग्रेस कमिटी उसकी घोर निंदा करती है। उन्होंने कहा कि कानूनी सलाह लेकर जिला कमिटी द्वारा जल्द ही मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बिट्टू पाठक ने कहा कि पलामू में आज पेजजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। रोजगार की दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ। लोगों में आज इसे लेकर आक्रोश की लहर व्याप्त है। प्रेस वार्ता में उपस्थित गढ़वा जिलाध्यक्ष अरबिंद तूफानी ने भी मुख्यमंत्री द्वारा की गई एक राजनीतिक पार्टी के प्रति अपशब्द को वापिस लेने व माफी मांगने की बात कही। जोनल प्रवक्ता बिनोद तिवारी अधिवक्ता ने कहा कि जिस शब्द का प्रयोग मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है उसकी घोर निंदा करते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की बात कही। मौके पर बिश्रामपुर विधानसभा प्रभारी सुधीर चन्द्रवंशी व जोनल प्रवक्ता जितेन्द्र कमलापुरी उपस्थित थे। 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.