सिटी पोस्ट लाईव : पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को दिल्ली के एक निचली अदालत से बड़ी राहत मिली है. एयरसेल मैक्सिस डील मामले में पी चिदंबरम की गिरफ़्तारी पर कोर्ट ने10 जुलाई तक रोक लगा दी है. आपको बता दें कि इस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए जहाँ उनसे काफी देर तक पूछताछ हुई.
गौरतलब है कि एयरसेल मैक्सिस डील मामले में तीन अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में जांच की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की थी. चिदंबरम ने विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी के समक्ष अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी जिसके बाद विशेष न्यायाधीश ने चिदंबरम को पांच जून को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने का निर्देश दिया था. वही चिदंबरम की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत से अनुरोध किया कि वह इस बात पर विचार करते हुए उन्हें राहत दे क्यूंकि पूर्व मंत्री की छवि साफ रही है और उनका समाज में गहरा प्रभाव है. अब इस केस में अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी.
यह भी पढ़ें – बागी शत्रु का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला,संभल जाने की दी चेतावनी
Comments are closed.