City Post Live
NEWS 24x7

केन्द्र सरकार ने मानी राज्य सरकारों की बात, छात्रों-मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

केन्द्र सरकार ने मानी राज्य सरकारों की बात, छात्रों-मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश

सिटी पोस्ट लाइवः लाॅकडाउन में लाखों की तादाद में दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए केन्द्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केन्द्र की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाने का आदेश जारी कर दिया गया है। आज सुबह जैसे हीं तेलंगाना से झारखंड के लिए मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन खुली थी तो सबके जेहन में एक हीं सवाल बना हुआ था कि क्या दूसरे राज्यों के लोगों के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलेंगी। जाहिर है अब लाॅकडाउन में फंसे छात्रों और मजदूरों के घर वापसी का रास्ता साफ हो गया है।

बिहार, राजस्थान, झारखंड, महाराष्ट्र जैसे राज्यों ने केंद्र से स्पेशल ट्रेन चलाने की अपील की जा रही थी. अपील को मानते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए अपेशल ट्रेन चलाने का आदेश दिया है. गृह मंत्रालय ने रेलवे को मजदूरों के लिए ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है. इसके लिए सभी जेनरल मैनेजर को स्टेट चीफ सेक्रेटरीज से संपर्क कर ट्रेनें प्लान करने को कहा गया है. केरल के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी डॉ विश्वास मेहता की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 1200 प्रवासी मजदूरों के लिए आज रात में स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

इस ट्रेन में उड़ीसा के प्रवासी मजदूर कोच्चि स्टेशन से भुवनेश्वर पहुंचेंगे. एडिशनल चीफ सेक्रेटरी डॉ विश्वास मेहता की ओर से बताया गया कि उनके पास 5 और ट्रेनें चलाये जाने की अनुमति है, लेकिन अभी फिलहाल उनका डेस्टिनेशन तय नहीं किया गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.