सीएए, एनआरसी को लेकर विपक्ष कर रहा बेवजह हंगामा : डॉ सीपी ठाकुर
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक निजी हॉस्पिटल के उदघाटन समारोह में पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सांसद सीपी ठाकुर ने कहा कि सीएए, एनआरसी को लेकर विपक्ष बेवजह हंगामा कर रहा है यह कोई मुद्दा ही नहीं है. जो लोग हंगामा कर रहे हैं वह गलत है जो 70 साल में देश में नहीं हुआ उसे मोदी सरकार ने किया है. कश्मीर से धारा 370 हटाया गया. वहीं सीपी ठाकुर ने जेएनयू विवाद पर कहा कि यहां भी विपक्ष के लोग राजनीति कर रहे हैं छात्रों का मसला था लेकिन विपक्ष के सारे नेता वहां पहुंच गए. डॉ ठाकुर ने कहा कि वे भी छात्रों के साथ हैं उनकी मांगों पर विचार होना चाहिए. इसके अलावा सीपी ठाकुर ने जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने का समर्थन किया और कहा कि जिस हिसाब से जनसंख्या बढ़ रही है ऐसे में इसे लेकर कानून बनना चाहिए.
सहज संजीवनी नाम से खोले गये इस निजी अस्पताल के उदघाटन समारोह में भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अजित अंजुम के साथ ही जिले के कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद थे. मौके पर अस्पताल की सुविधाओं को लेकर जानकारी देते हुए निदेशक नीरज कुमार ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हम बेगूसराय के रोगियों को अपने शहर में ही राज्य स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराएं. सहज संजीवनी अस्पताल में एक छत के नीचे विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों को चिकित्सीय परामर्श देंगे साथ ही यहाँ अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर के साथ ही आईसीयू की भी व्यवस्था की गई है. अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रूपेश कुमार, सर्जन डॉ. अमरेश कुमार, फिजिशियन डॉ राहुल कुमार, डॉ. संजीत कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ पवन कुमार सहित अन्य प्रतिष्ठित चिकित्सक अपनी सेवा देंगे.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.