City Post Live
NEWS 24x7

CAA, NRC और NPR का विरोध महंगा पड़ा जाप को, दर्जनों कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

CAA, NRC और NPR का विरोध महंगा पड़ा जाप को, दर्जनों कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सहित पूरे देश में जहां पहले CAA फिर NRC और अब NPR को लेकर विरोध जारी है. वहीं इसका विरोध जन अधिकार पार्टी को भी महंगा पड़ा है. जिला कार्यकारी अध्यक्ष कुमार गौरव, गया महानगर अध्यक्ष सुनील कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने जन अधिकार पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी खुद कुमार गौरव ने प्रेस वार्ता कर दी है. गौरव ने बताया कि जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव की कार्यशैली और रवैया हमें पसंद नहीं आई. जो उन्होंने एनआरसी, सीएए, एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे  हैं. गौरव ने कहा कि हम लोगों को भी प्रदर्शन करने के लिए कहा गया था, लेकिन हमलोग इस कार्य के लिए साथ नहीं आए.

उन्होंने कहा देश हित के लिए जो सीएए लाया गया है इसके लिए नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूं. जो देश हित की बात करता है मैं उसी के लिए कार्य करता हूं. कुमार गौरव ने बताया कि मैं अभी किसी पार्टी में नहीं हूं. देश हित के लिए जो भी पार्टी काम करेगी मैं उसके साथ रहूंगा. पप्पू यादव जी का कार्य पटना में बाढ़ पीड़ितों के साथ अच्छा लगा इसलिए हमारे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता जान अधिकार पार्टी में शामिल हुए थे. सीएए, एनआरसी, एनपीआर के विरोध के लिए पप्पू यादव जी के साथ हमलोग नहीं आये थे.

जाहिर है इन सीएए, एनआरसी, एनपीआर को लेकर लगातार पप्पू यादव केंद्र पर हमलावर हैं. दो तो ऐसे मामले हैं, जिसे लेकर खुद देश के प्रधानमंत्री ने सफाई  देते हुए लोगों से अपील  की थी, कि NRC पर अभी संसद में कोई बातचीत नहीं हुई है.   तो विपक्ष बेवजह लोगों को क्यों भड़का रही है. वहीँ NPR जनसंख्या रजिस्टर  है जिसमें देश की पूरी आबादी का पता चलेगा, ताकि उसी हिसाब से उनके लिए परियोजना चलाया जाए.

गया से संजीव कुमार सिन्हा की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.