तेजप्रताप ने बजाई बांसुरी, कहा-श्रीकृष्ण और अर्जुन के साथ से भयभीत हैं विरोधी
सिटी पोस्ट लाइव : गुरुवार को देर शाम बिहटा के अमनाबाद में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने बांसुरी बजाकर बिहार में चुनाव का शंखनाद कर दिया है। तेज प्रताप ने वर्तमान बिहार सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि अब समय आ चुका है कि पलटू चाचा नीतीश और भाजपा को भगाना है. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि अभी से ही चुनाव की तैयारियों में लग जाये.
अब समय नहीं है कि उन्होंने तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार का नारा देते हुए कहा कि अब हमारी बाँसुरी की धुन पर विरोधी पस्त हो जाएंगे. बाँसुरी बजाकर कृष्ण ने द्वारका पर राज किया था हम भी करेंगें. उन्होंने कहा कि हम 4 रथ बनवा रहे हैं उसी रथ से पूरे बिहार में चुनावी सभा मे जाएँगे. उन्होंने कहा कि भाजापा की दिल्ली में हवा निकल चुकी अब बिहार में हवा निकालनी बाकी है नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने पिता लालू यादव को पहले ही आगाह किये थे कि इनपर विश्वास मत कीजिये लेकिन उन्होंने किया जिसका परिणाम गलत निकला.
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबो की आवाज लालू हैं और वो किसी से डरते नहीं, जो बोलते हैं वो करते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार एप को दो दिन पहले पटना में लॉन्च किया गया है, अब इसको बिहार के तमाम हिस्सों में फैलाना है. बता दें तेज प्रताप यादव अमनाबाद गाँव मे दो गोला कार्यक्रम के उद्धाटन करने आये थे, उनके साथ राजद महासचिव अशोक गोप, धीरज कुमार सहित बिहटा मनेर के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पटना के बिहटा से निशाँत कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.