City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश की वर्चुअल रैली को विरोधियों ने भी खूब देखा, जमकर किया डिसलाइक

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज वर्चुअल रैली कर जेडीयू ने आज से चुनावी बिगुल फूंक दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जेडीयू के नए कार्यालय में बने कर्पूरी सभागार से ‘निश्चय संवाद’ को संबोधित किया. यह एक वर्चुअल रैली थी जो पार्टी और जदयू नेताओं के पूरे डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रसारित हो रही थी. इसके अलावा मीडिया के भी डिजिटल प्लेटफार्म पर इसे ब्रॉडकास्ट किया जा रहा था. सबसे ख़ास बात ये है कि इसे नीतीश कुमार के समर्थकों से ज्यादा विरोधियों ने देखा.विरोधियों ने अभियान के तौर पर डिसलाइक किया लेकिन समर्थक लाईक का बटन दबाने से चुक गए.

जेडीयू की तरफ से इस वर्चुअल रैली से तीस लाख से ज्यादा लोगों के जुड़े होने का दावा किया गया.लेकिन जुड़े कितने लोग अभीतक आंकड़ा सामने नहीं आ पाया है.एक अनुमान के मुताबिक़ लगभग बीस लाख लोगों ने इस रैली को मोबाइल फोन पर देखा.लेकिन सबसे ख़ास बात नीतीश कुमार को विरोधियों ने भी खूब देखा और नीतीश विरोध के नाम पर जमकर डिसलाइक किया.लेकिन इस डिसलाइक की वजह से ही जेडीयू की ये रैली सफल हो गई.हालांकि विरोधियों ने शुरू के कुछ पोर्टल के आंकड़ों को जारी कर इसे सुपर फ्लॉप साबित अर्ने की कोशिश भी की.लेकिन सच्चाई ये  ही है कि इस तरह की रैली से कितने लोग जुड़े कुछ घंटे के बाद ही पता चल पायेगा. .

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.