ट्रेन पर पथराव की घटना के लिए एक हजार यात्री जिम्मेवार, दर्ज हुआ एफआईआर
सिटी पोस्ट लाइव, गया : सियालदह से नयी दिल्ली जा रही नयी दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस पर सोमवार की रात आक्रोशित रेल यात्रियों द्वार किये गए पथराव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में 13024 यात्रियों में से 1,000 यात्रियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अधिकारियों ने बताया कि 28 मई को सियालदह राजधानी पर हुए पथराव में 6 यात्री जख्मी हो गए थे. वहीं चार बोगियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं. इस घटना पर मंगलवार को मनपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर केके त्रिपाठी ने एफआईआर दर्ज कराई थी. एसपी रेल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पथराव करने वालों पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ ही रेलवे ऐक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
वकील अशोक कुमार ने बताया कि जितने भी यात्री ट्रेन में सवार थे उनकी सारी डिटेल रेलवे के पास हैं इसलिए उन्हें अज्ञात लोगों की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है. रेलवे के चाहिए कि यात्रियों के खिलाफ नामजद एफआईआर करे. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन सोमवार को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर गया स्टेशन से रवाना होनी थी. ट्रेन लेट होने से वह शाम को 5 बजकर 56 मिनट पर रवाना हुई. गया से 11 मिनट में ट्रेन 6 बजकर 7 मिनट पर मनपुर पहुंची. जैसे ही यहां ट्रेन रुकी ट्रेन पर पथराव होने लगा. अधिकारियों की मानें तो यह स्टेशन बहुत छोटा है. यहां पर यात्रियों को गर्मी से बचाने को कोई इंतजाम नहीं थे. चार घंटे ट्रेन लेट होने के कारण लोग गर्मी में तिलमिला गए थे जिससे उन्होंने ट्रेन पर पथराव करना शुरू कर दिया.
Comments are closed.