सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब से मौत का मामला गहराता जा रहा है. दरअसल, बेतिया के लौरिया में जहरीली शराब पीने से करीब 9 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, अब इसे लेकर बिहार की सियासत में भी हलचल शुरू हो गयी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इस मामले को लेकर वार-पलटवार शुरू हो गए हैं. वहीं, इस घटना को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव काफी आक्रोशित हो गए हैं. जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर हमला बोल दिया है.
दरअसल, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “बिहार में सुशासनी शराबबंदी से प्रतिवर्ष हज़ारों लोग ज़हरीली शराब से मर जाते है। शराबबंदी के कारण सत्ताधारी लोग बिहार में 20000 करोड़ की समानांतर अवैध इकॉनमी चला रहे है। शराबबंदी के नाम पर लाखों दलित और गरीब जेलों में बंद है। पुलिस भ्रष्ट और अत्याचारी बन चुकी है।” बता दें कि, बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद यह पहली बार नहीं जब जहरीली शराब से मौत की खबर सामने आई है.
साथ ही बता दें कि, बिहार के बेतिया जिले के लौरिया से 9 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. अभीतक प्रशासनिक स्तर पर मौत की पुष्टी नहीं हो रही है. खबर के अनुसार लौरिया थाना क्षेत्र के देउरवा गांव के दो लोग गंभीर रूप से बीमार थे. जिनमें से एक की मौत हो गई है और एक का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. वहीं, परिजनों का आरोप है कि सभी लोगों की मौत जहरीला शराब पीने से हुई है.
Comments are closed.