गया सीट जेडीयू के दिये जाने पर बीजेपी सांसद हरि मांझी ने कहा-‘साजिश हुई है’
सिटी पोस्ट लाइवः गया के भाजपा सांसद हरि मांझी ने भाजपा की परंपरागत सीट को जदयू में तब्दील हो जाने पर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि पार्टी के स्थानीय जिला अध्यक्ष द्वारा एक साजिश के तहत पार्टी कमेटी एवं सेंट्रल कमेटी को बरगला कर भाजपा सीट को जदयू में तब्दील कराया गया है । पूर्व सांसद हरी मांझी ने कहा की गठबंधन ये सीट को जदयू में दे दिया मैंने इसको मान लिया जब राज्य हित में देश हित में विकाश हित में आतंकी वादी हित नक्सली हित में भारत के प्रधान मंत्री के हित में अगर चली गई है ! इसे मैं पार्टी का सौभाग्य समझता हूं। स्थानीय जिलाध्यक्ष लगातार पार्टी विरोधी कार्य कर रहे हैं उनके आसपास रहने वाले लोग या तो डीलर है सरपंच है या फिर गैस एजेंसी के मालिक है।
ऐसे लोगों को ही उन्होंने पार्टी में पाल रखा है और उन्हीं लोगों को प्रदेश कमेटी एवं सेंट्रल कमिटी के पास ले जाकर तरह तरह का बयान दिलवा कर भाजपा की सीट को जदयू में तब्दील कराया गया है। ताकि हमारा पत्ता साफ हो सके। उन्होंने कहा कि यह पार्टी के जिला अध्यक्ष इनके पास पहले एक वाहन तक नहीं था और अब यह स्कॉर्पियो से चलते हैं इनकी पूरी जांच होनी चाहिए जब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गया लोक सभा भाजपा की परंपरागत सीट है यहां से वह लगातार दो बार सांसद रहे हैं बावजूद इसके एक साजिश के तहत गया कि भाजपा सीट को जदयू में तब्दील कर दिया गया है।
सांसद हरि मांझी ने कहा कि स्थानीय जिला अध्यक्ष बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चैधरी के एजेंट रहे हैं और उन्हीं के इशारे पर काम कर रहे हैं इनके क्रियाकलापों की जांच होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास रखते हैं और पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता है इसीलिए हमें टिकट ना मिलने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में आस्था रखते हुए गया का जो भी जदयू के उम्मीदवार होंगे उन्हें जिताने का भरपूर प्रयास करेंगे।
Comments are closed.