City Post Live
NEWS 24x7

सोमवार को नित्यानंद राय वाजपेयी जी की अस्थियां लेकर आएंगे, विसर्जन की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सोमवार को नित्यानंद राय वाजपेयी जी की अस्थियां लेकर आएंगे, विसर्जन की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां गंगा सहित देश की प्रमुख नदियों में प्रवाहित की जाएंगी. जिसको लेकर पहले हरिद्वार में और अब बिहार की प्रमुख नदियों में विसर्जन की तैयारियां चल रही है. जानकारी अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय स्वयं अस्थि लेकर सोमवार को पटना आएंगे. भाजपा की योजना बिहार की हर नदियों में उनकी अस्थियों के फूल को प्रवाहित करने की है. हालांकि, अस्थियों को कहां-कहां प्रवाहित किया जाएगा इसपर अंतिम निर्णय होना अभी बाकी है, लेकिन भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने अस्थि विसर्जन की तैयारी शुरू कर दी है.

अटल जी की अस्थि कलश यात्राओं की जिम्मेदारी जिले के भाजपा पदाधिकारियों को भी दी जाएगी. प्रदेश स्तर पर इसकी मॉनीटरिंग प्रदेश के नेता करेंगे. इसके अलावा देश स्तर पर इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है. जहां-जहां पूर्व प्रधानमंत्री की खास यादें जुड़ी हैं, उन स्थानों से गुजरते हुए अस्थि प्रवाहित की जाएगी. अस्थि विसर्जन यात्रा के दौरान वाजपेयी की रचनाओं को स्लोगन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. जिसके लिए कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं.

गौरतलब है कि इसकी शुरुआत आज यानी रविवार को हरिद्वार में गंगा नदी में उनकी अस्थियों के विसर्जन के साथ होगी. इसके लिए रविवार सुबह उनकी दत्‍तक पुत्री नमिता कौल स्‍मृति स्‍थल पर उनकी अस्थियां एकत्र करने पहुंचीं. उनके अस्थि विसर्जन के दौरान गृह मंंत्री राजनाथ सिंंह समेेत बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बता दें अटल जी की अस्थियां गंगा, पुनपुन, महानंदा, बागमती, कोसी, कमला, बूढ़ी गंडक, सरयू (घाघरा), कर्मनाशा, फल्गु और अजय नदी में प्रवाहित होगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.