City Post Live
NEWS 24x7

लालू यादव के दोषी करार दिये जाने पर बोले तेजस्वी-जनता की अदालत में गुनहगार नहीं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में CBI की विशेष अदालत द्वारा लालू प्रसाद को दोषी करार दिये जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी को कोर्ट के फैसले का पालन करना चाहिए. यह कोई अंतिम फैसला नहीं है. हम लोग हर केस में हाईकोर्ट गए हैं. हाईकोर्ट के ऊपर सुप्रीम कोर्ट है. कई बार ऐसा होता है कि हाईकोर्ट का फैसला सुप्रीम कोर्ट में पलट जाता है.हम ऊपर की अदालत में जायेगें और लालू जी जरूर बरी होंगे.उन्होंने कहा कि देश की जनता देख रही है कि आजादी जब से मिली है तब से लेकर अब तक एक ही घोटाला हुआ है. अन्य कोई घोटाला हुआ ही नहीं है.

तेजस्वी ने कहा कि चारा घोटाला का केस एक था, उसको बांट दिया गया, अलग-अलग कितनी बार सजा देंगे? देश की जनता जान रही है कि गरीबों के मसीहा को सजा किस कारण से मिल रही है. जेल तो गरीब और गरीब के नेता ही गए हैं, जो अमीर लोग हैं या बड़े लोगों के नेता कभी जेल गए हैं क्या? उन्होंने सवाल किया-बिहार में 80 घोटाले नीतीश कुमार के काल में हो गए हैं पर कहां कोई मंत्री या अधिकारी जेल गया है?तेजस्वी ने कहा कि विजय माल्या हो, चौकसी हों, ललित मोदी हों, नीरव मोदी हों या दो दिन पहले जो 23 हजार रुपए लेकर गुजरात के लोग भागे उन पर कहां कार्रवाई हो सकती है?

तेजस्वी यादव ने कहा कि सब लोग जानते हैं कि सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स भाजपा के प्रकोष्ठ के रुप में काम कर रहे हैं. जनता की अदालत सबसे बड़ी है. जनता की अदालत में लालू प्रसाद कभी गुनहगार नहीं रहे. सबसे बड़ी पार्टी राजद है. यह समाजवादियों की पार्टी है. अमनचैन एकता पसंद की पार्टी है.उन्होंने कहा कि किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है. हमें ऊपरी अदालत से उम्मीद है कि लालू जी को न्याय जरूर मिलेगा.उन्होंने कहा कि हम पर जब मुकदमा हो गया चार्जशीटेड हो गए, कैसे हो गए? ट्रेजरी का मालिक डीएम होता है. लालू जी के आदेश पर ही जांच हुई थी और सीबीआई को केस सौंपा था. अब कौन क्या किया नहीं किया गया केवल मुख्यमंत्री गुनाहगार पाया गया.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.