बीजेपी सांसद का आपत्तिजनक बयान, मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर कही ऐसी बात..
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद ने विवादित बयान दिया है। यह बयान उन्होंने मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी सांसद ने कहा है कि मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे सिर्फ पंचर मैकेनिक बनते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के बच्चों की पहली शिक्षा मदरसों में होती है।मदरसों के जो धर्मगुरू होते हैं वे सिर्फ मुसलमान की बात करते हैं।
वे कट्टरवाद को बढ़ावा देते हैं।मौलवी भावना भड़काने का काम करते हैं। बीजेपी सांसद ने कहा कि मुसलमान यह समझें और अपने बच्चों को मदरसों की बजाए दूसरी स्कूल में पढ़ाएं।मदरसा के जो शिक्षक होते हैं वे गरीब बच्चों में कट्टरवाद का बीज बोते हैं।
मौलवी जो शिक्षा देते हैं वह अच्छी शिक्षा नहीं होती। मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद ने कहा कि उनको यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि मुस्लिम धर्मगुरू भड़काने का काम करते हैं।इसके लिए वे गरीब मुसलमानों को टारगेट करते हैं और उके बच्चों में कट्टरता की भावना भरते हैं.
Comments are closed.