City Post Live
NEWS 24x7

आरएसएस की जांच मामले पर संजय मयूख ने सदन में उठाया था सवाल, अब पुलिस प्रवक्ता ने दी सफाई

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

आरएसएस की जांच मामले पर संजय मयूख ने सदन में उठाया था सवाल, अब पुलिस प्रवक्ता ने दी सफाई

सिटी पोस्ट लाइवः आज सुबह से बिहार की सियासत का पारा एक खबर को लेकर चढ़ा हुआ है। खबर यह कि सीएम नीतीश कुमार आरएसएस और उसके सहयोगी संगठनो के पदाधिकारियों के बारे में विस्तृत जानकारी चाहते थे। खबर और चिट्ठी के लीक होने के बाद कई बीजेपी नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी। बीजेपी एमएलसी संजय मयूख अकेले ऐसे बीजेपी नेता रहे जिन्होंने सदन में इस मामले में सवाल उठाया और कहा कि अगर खबर सही है और लीक हुई चिट्ठी सही तो फिर सरकार को जवाब देना चाहिए।

बीजेपी और संजय मयूख के आक्रामक तेवर को देखते हुए बिहार पुलिस के प्रवक्ता ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि आरएसएस और उसके सहयोगियों संगठनेां के पदाधिकारियों पर जान का खतरा था इसलिए उनके बारे में जानकारी मांगी गयी लेकिन जांच का तरीका गलत था। बिहार पुलिस के प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि इस पूरे मामले की जांच करायी जाएगी। बहरहाल संजय मयूख ने जिस तरह से सदन में सवाल उठाया उससे यह स्पष्ट है कि बीजेपी को यह बात कितनी नागवार गुजरी है कि सीएम नीतीश कुमार या सरकार आरएसएस और उसके सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों की जानकारी चाहती है।

संजय मयूख की बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के करीबी नेताओं में से एक हैं खासकर गृहमंत्री अमित शाह का बेहद करीबी उन्हें माना जाता है। संजय मयूख द्वारा सदन में सवाल उठाना इस बात का भी संकेत हो सकता है कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व भी इस मामले को लेकर नाराज है उसे भी यह बात नागवार गुजरी है कि सीएम नीतीश कुमार आरएसएस और तमाम दूसरे हिन्दुवादी संगठनों के पदाधिकारियों के बारे में विस्तृत जानकारी चाहते हैं। खबर के सामने आने के बाद बीजेपी एमएलसी संच्चिदानंद राय, भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय सहित दूसरे बीजेपी नेताओं ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी और नीतीश कुमार पर निशाना साधा।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.