सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के लोग अब तक रोजगार के सिलसिले में पलायन कर रहे हैं. रोजगार की कमी के कारण लोगों को लगातार बिहार से बाहर ही रहना पड़ता है. इस बीच उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल, शाहनवाज हुसैन समस्तीपुर पहुंचे. जहां वे पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि, समस्तीपुर जिले के उधोग-धंधे को विकसित किया जायेगा और इसके लिए 304 करोड़ 38 लाख रुपये का खर्च किया जायेगा. जिसमें जिले के गौसपुर सरसौना में 130 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत की सीमेंट फैक्ट्री एवं बाजितपुर मे 16 करोड़ की लागत से कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कार्य भी शामिल है.
साथ ही उन्होंने कहा कि, बिहार में टैक्सटाइल्स लेबर की कमी नहीं है. राज्य में टैक्सटाइल्स एवं लेदर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष कार्य योजना तैयार की गई है. साथ ही जल्द ही टैक्सटाइल्स एवं लेदर नीति लाई जाएगी. इस तरह कई लोगों को रोजगार भी दी जाएगी. बता दें कि, बांका में मदरसे में हुए बम ब्लास्ट को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. वहीं, इस पर शाहनवाज हुसैन का कहना है कि, बिहार में कानून का राज है और बिहार में मदरसा और संस्कृत विद्यालय दोनों ही चलेंगे.
Comments are closed.