नीतीश के स्टैंड से बैकफुट पर बीजेपी, अब सीएए पर डिप्टी सीएम ने कहा-‘इससे समझौता नहीं करेंगे’
सिटी पोस्ट लाइवः कल एनपीआर और एनआरसी को लेकर विधानसभा से प्रस्ताव पारित कराकर सीएम नीतीश कुमार ने सबको चैंका दिया। सबसे ज्यादा हैरानी तो बीजेपी को हुई जिसको सीएम ने यह भनक भी नहीं लगने दी कि वे ऐसा करने जा रहे हैं। बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने तो कहा है कि नीतीश के स्टैंड से बीजेपी का साधारण कार्यकर्ता सदमे में है। दूसरी तरफ आरजेडी यह दावा कर रही है कि एनआरसी पर एक इंच पीछे नहीं हटने का दावा करने वाले बीजेपी को हमने 1000 किलोमीटर पीछे धकेल दिया है।
फजीहत बढ़ी है तो बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी की इस पर सफाई सामने आयी है।बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अब नागरिकता संशोधन कानून को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। सुशील मोदी ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून बिहार में पूरी तरह लागू होगा और बीजेपी इस पर कोई समझौता नहीं करने जा रही है।
सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार सरकार 2010 के फॉर्मेट में NPR लागू करना चाहती है। उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि जेडीयू पूरी तरह नागरिकता संशोधन कानून और NPR के मुद्दे पर बीजेपी के साथ खड़ी है। सुशील मोदी मैं एक बार फिर से NRC के मुद्दे पर पुरानी बात दोहराते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कह चुके हैं कि NRC को लेकर अभी किसी स्तर पर कोई चर्चा नहीं हुई है।
Comments are closed.