अब कोरोना को लेकर गरमाए रघुवंश प्रसाद सिंह, कहा-‘भगवान भरोसे है सरकार की तैयारी’
सिटी पोस्ट लाइवः चीन में महामारी बनकर हजारों लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस ने भारत में भी 3 लोगों की जान ले ली है। दुनिया के कई देश इस वायरस के आतंक से डरे सहमे हैं। बिहार में हाई अलर्ट है। कोरोना को लेकर सियासत भी खूब हो रही है। आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह अब कोरोना की तैयारी को लेकर गरम है।
उन्होंने सरकारी इंतजामों पर सवाल उठाए हैं। रघुवंश प्रसाद ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि कोरोना नहीं है वरना अब तक यहां तैयारी भगवान भरोसे ही है. राजद के सीनियर लीडर रघुवंश प्रसाद ने कहा कि सिर्फ प्रचार प्रसार से कोरोना वायरस का इलाज संभव नहीं है.राजद के सीनियर लीडर रघुवंश प्रसाद नीतीश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज बिहार के अस्पतालों में ना तो पर्याप्त डॉक्टर हैं और ना बेड. उन्होंने कहा कि मरीजों का इलाज भी फर्श पर लेटाकर किया जा रहा है.
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को यह कहा था कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार गंभीर है. साथ ही सोमवार को ही सीएम नीतीश ने धारा 144 हटाने का भी ऐलान कर दिया था. ऐसे में राजद के सीनियर लीडर रघुवंश प्रसाद के इस आरोप पर सत्ता पक्ष की ओर से कैसा रियेक्श आता है ये देखने वाली बात होगी.
Comments are closed.