City Post Live
NEWS 24x7

मंत्री महेश्वर हजारी के बाद अब राबड़ी देवी ने ज्योति के लिए किया ऐलान, उठाएंगी शादी का जिम्‍मा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : लॉकडाउन में अपने बीमार पिता को हरियाणा के गुरुग्राम से साइकिल से लेकर बिहार पहुंची ज्योति (Cycle Girl Jyoti) अब दुनिया भर में मशहूर हो चुकी है. बिहार के योजना और विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने दरभंगा की बेटी ज्योति को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. वहीं अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने सोमवार को ज्योति कुमारी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये न सिर्फ बात की, बल्कि उनके परिवार को हर तरह से आर्थिक मदद करने का भरोसा भी दिलाया.

राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने ज्योति और उनके परिवार वालों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और उन्हें भरोसा भी दिलाया कि उनकी पार्टी न सिर्फ ज्योति के परिवार को आर्थिक मदद करेगी, बल्कि ज्योति की पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ उसकी शादी खर्च उठाएगी और साथ में उनके पिता को अच्छी नौकरी भी दिलाएगी.

बता दें लॉकडाउन के दौरान ज्योति ने अपनी साइकिल पर पिता को बिठाकर हरियाणा के गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा तक 1200 किलोमीटर की दूरी सात दिन में तय की थी. इस साहसिक काम की लगातार प्रशंसा हो रही है. ज्योति के नाम की चर्चा विदेशों में भी है यही कारण है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने भी ज्योति की तस्वीर को ट्वीट करते हुए उसकी प्रशंसा की थी. इवांका ने अपने ट्वीट में लिखा,  15 साल की ज्योति कुमारी ने अपने जख्मी पिता को साइकिल से सात दिनों में 1,200 किमी दूरी तय करके अपने गांव ले गई. सहनशक्ति और प्यार की इस वीरगाथा ने भारतीय लोगों और साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.