City Post Live
NEWS 24x7

अब किसान बिल पर लालू यादव ने संभाला मोर्चा, बिहार में हर दूसरे परिवार के पलायन की बतायी वजह

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी अब केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ किसान बिल पर मोर्चा खोल दिया है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को खरपतवार की संज्ञा से नवाजा था।

लालू यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि किसान और गरीब विरोधी नीतीश-भाजपा ने बिहार में 2006 में APMC बंद कर दिया था। उसका दुष्परिणाम यह हुआ कि तब से बिहार सरकार के कुल खाद्यान्न लक्ष्य का 1% भी कभी MSP पर नहीं खरीदा गया। इससे ग़रीबी बढ़ी और यह पलायन का मुख्य कारण बना। आज हर दूसरा परिवार पलायन करता है।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने किसान बिल को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा। उन्होनें कहा कि नीतीश सरकार बिहार के लिए खरपतवार बन गयी हैं, इसे उखाड़ फेकना जरूरी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिल्कुल ही अनोखे अंदाज में किसान भाइयों से बिहार की बीजेपी नीत नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है है कि बीजेपी नीत नीतीश सरकार बिहार के लिए खरपतवार बन चुकी है। बिहार की ख़ुशहाली और बेहतरी के लिए अबकी बार इस खरपतवार को उखाड़ फेंकना होगा तभी बिहार में फलदायक किसानी, रोजगार और उद्योगों की अच्छी फसल लहराएगी। जय किसान, जय बिहार, जय भारत।

दरअसल केन्द्र सरकार के नये किसान बिल को लेकर जिस तरह से संसद से लेकर सड़क तक हंगामा मचा हुआ है वैसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हाथ में बिहार चुनाव के पहले बैठे- बैठाए एक बड़ा मुद्दा हाथ लग गया है। इससे पहले तेजस्वी यादव बेरोजगारी के मुद्दे पर लगातार सरकार को घेर रहे है अब उनके एजेंडे में किसान भी शामिल हो गये हैं।

तेजस्वी यादव ने किसाना भाईयों से अपील की है कि जिस तरह अच्छी फसल के लिए खरपतवार बाधक होता है,इसके रहते फसल पनप नहीं पाती ठीक उसी तरह बिहार के विकास के लिए नीतीश सरकार बाधक है। बीजेपी के साथ बनी इस सरकार के रहते बिहार की खुशहाली और बेहतरी संभव नहीं है। जिस तरह अच्छी फसल के लिए खरपतवार को उखाड़ फेंकना जरूरी होता है उसी तरह समृद्ध बिहार के लिए खरपतवार रुपी नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना आवश्यक है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.