बिहार में फुल स्पीड दौड़ रही राजनीति की ‘रेल’, अब जेडीयू ने कहा-‘पहले 50 ट्रेन का रसीद दिखाएं तेजस्वी’
बिहार में फुल स्पीड दौड़ रही राजनीति की ‘रेल’, अब जेडीयू ने कहा-‘पहले 50 ट्रेन का रसीद दिखाएं तेजस्वी’
सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट के दौर में भी बिहार में सियासत अपने पूरे उफान पर है। कोरोना का संकट जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है उस से दुगुनी रफ्तार से बिहार में राजनीति की रेल दौड़ रही है। दरअसल पिछले दिनों कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को लेकर बसों की सियासत खूब हुई अब ट्रेन पर सियासत हो रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से एलान किया गया है कि वे सरकार को 50 ट्रेन देंगे बाहर फंसे बिहारी मजदूरों को लाने के लिए। जेडीयू ने तेजस्वी के इस एलान पर अब पलटवार किया है।
जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा है कि तेजस्वी यादव को पहले उन ट्रेनों के बुकिंग की रसीद दिखानी चाहिए। अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘ और अब तेजस्वी यादव 50 ट्रेन का पैसा देंगे। अरे पहले रेल का पैसा जमा करो। रसीद दिखाओ तब बोलो!! अभी तक 2000 बस का मुंह नहीं दिखा है और आ गये 50 ट्रेन देने के लिए। वैसे भी भ्रष्टाचार के समंदर में 2-4 बाल्टी पानी निकल जाएगा तो क्या फर्क पड़ता है।’
और अब @yadavtejashwi 50 ट्रेन का पैसा देंगे !!!! अरे पहले रेल का पैसा जमा करो – रसीद दिखाओ -तब बोलो !! अभी तक 2000 बस का मूँह नहीं दिखा हैं और आ गए 50 ट्रेन देने के लिए ।वैसे भी भ्रष्टाचार के समुंदर में 2-4 बाल्टी पानी निकल जाएगा तो क्या फ़र्क़ पड़ता हैं ?
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) May 4, 2020
आपको बता दें कि इससे पहले तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ आदरणीय नीतीश कुमार जी, गरीब मजदूरों की तरफ से 50 ट्रेनों का किराया राजद वहन करने के लिए एकदम तैयार है क्योंकि डबल इंजन सरकार सक्षम नहीं है। कृप्या अब अविलंब प्रबंध करवाईए। सुशील मोदी जी कुल जोड़ बता दीजिए, तुरंत चेक भिजवा दिया जाएगा। वैसे भी आपको खाता-बही देखने का शौक है।’
Comments are closed.