अब जेडीयू को अपने नेता भी दे रहे नसीहत, अजय आलोक के ट्वीट से सियासी भूचाल
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच बड़े भाई और छोटे भाई की लड़ाई चल रही है। बीजेपी में वैसे नेताओं की फेहरिस्त लगातार लंबी हो रही है जो 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को नेतृत्वकर्ता और सीएम पद का चेहरा मानने को तैयार नहीं है। इससे एनडीए में घमासान लगातार बढ़ता रहा है और दोनों दलों के बीच के रिश्ते तल्ख हुए हैं। नीतीश कुमार की मुश्किल यह है कि उनके अपने नेता भी उन्हें नसीहत दे रहे हैं।
सारे संबंधो में कभी कटुता आती हैं लेकिन ज़िम्मेदार लोग उसमें मिठास डालते हैं ।भाजपा बिहार में सत्ता में ना रहे उसको कोई फ़र्क़ नहीं परता लेकिन बिहार हित में ये सम्बंध मज़बूत रहना चाहिए ख़ास तब जब JDU अपने को Big Brother के भूमिका में रखती हैं तो ज़िम्मेदारी हमारी हैं । जय बिहार
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) October 9, 2019
जेडीयू नेता अजय आलोक अपनी ही पार्टी को नसीहत दी है. अजय आलोक ने कहा है कि बिहार में बीजेपी से ज्यादा जेडीयू को सत्ता की जरूरत है लिहाजा गठबंधन बचाने की जिम्मेदारी जेडीयू की ज्यादा है। अजय आलोक ने कहा है कि सभी तरह के संबंधों में कभी न कभी कटुता आ जाती है लेकिन जो जिम्मेदार होते हैं वह उसमें मिठास डालते हैं।
बीजेपी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह बिहार में सत्ता रहे या ना रहे लेकिन बिहार हित में यह रिश्ता बनाना चाहिए। अजय आलोक ने कहा है कि अगर जेडीयू वाकई खुद को बड़े भाई की भूमिका में रखता है तो उसे इसकी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
Comments are closed.