नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, अब 8वीं पास को ITI में मिल जाएगा एडमिशन
सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. खबर है कि बिहार सरकार के श्रम विभाग ने अब आठवीं क्लास के बाद बच्चों को ITI में एडमिशन देने का फैसला लिया है.श्रम विभाग के अनुसार इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गईं हैं. सबसे ख़ास बात ये है कि जिन छात्रों ने दसवीं के बाद ITI में एडमिशन लिया है उनके प्लस टू की पढ़ाई की व्यवस्था श्रम विभाग करेगा. बिहार सरकार के श्रम विभाग में अब निबंधित मजदूरों के लिए पोशाक राशि देने का भी फैसला लिया है.
श्रम विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जो आठवीं क्लास के बाद बच्चे आईटीआई में आएंगे, वे अपनी पढ़ाई भी साथ-साथ करेंगे. हालांकि उनका विषय मैथमेटिक्स और फिजिक्स होना चाहिए.जिन छात्रों ने दसवीं के बाद आईटीआई में प्रशिक्षण लेना शुरू किया है उनको बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से मैथमेटिक्स और फिजिक्स की पढ़ाई भी कराई जाएगी ताकि वह प्लस टू कर सकें.
श्रम संसाधन मंत्री ने बताया कि आईटीआई संस्थानों के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे व्यवसायिक परीक्षा के साथ साथ इंटर काउंसिल से हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा पास कर लेने पर इंटरमीडिएट की मान्यता प्राप्त हो जाती है. जिस तरह से सभी मजदूरों को चिकित्सा राशि मुहैया कराई जाती है उसी तरह से सभी निबंधित मजदूरों को साल में एक बार उनके पोशाक के लिए राशि दी जाएगी. श्रम मंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि सभी मजदूरों को जो निबंधित हैं उनके खाते में प्रति वर्ष ₹2500 दिए जाएंगे. ताकि मजदूर उस राशि से अपनी पोशाक बनवा सकें.
बिहार में 139 सरकारी ITI है जिसमें जेनरल की संख्या 102 है जबकि महिला ITI की संख्या 38 है. वहीं श्रम विभाग उग्रवाद प्रभावित इलाकों में भी 9 ITI चलाता है . पूरे बिहार में प्राइवेट ITI की संख्या 1166 है . श्रम विभाग डोमेन स्किल की 1139 संस्थाएं चला रहा है. वहीं बिहार कौशल विकास मिशन की तरफ से पूरे बिहार में 1750 संस्थाएं काम कर रही हैं.श्रम मंत्री का मानना है कि इस फैसले से बहुत बड़ा परिवर्तन रोजगार के क्षेत्र में आएगा.
Comments are closed.