City Post Live
NEWS 24x7

गांधी जयंती नहीं बल्कि इस तारीख को कांग्रेस का हाथ थामेंगे कन्हैया!, लेकिन समर्थक कर रहे इनकार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा पिछले दिनों से जोरों पर है. कहा जा रहा था कि वे गांधी जयंती यानि 2 अक्टूबर को कांग्रेस में शामिल होंगे. लेकिन अब चर्चा है कि 28 सितंबर को ही वो पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही जिग्नेश मेवानी भी इसी दिन कांग्रेस में शामिल होंगे. बता दें इसके पीछे देश के जानेमाने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ही हैं. जो अगले लोक सभा चुनाव के लिए अभी से कांग्रेस को तैयार करने में जुट गये हैं. सबसे पहले वो कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी को कांग्रेस पार्टी में शामिल करवाने जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि इस बात से कन्हैया के समर्थक नाखुश हैं. उनका कहना है कि कन्हैया कांग्रेस में नहीं जाने वाले हैं. हालांकि जब ये बात सामने आई थी तो उन्होंने इसे महज अटकल करार दिया था. राहुल गांधी से मुलाकात की बातों पर उन्होंने कहा था कि इनसब बातों में कोई सच्चाई नहीं है. वहीं CPI के ज्यादातर नेता यह कहते हैं कि उनकी वैचारिक प्रतिबद्धता पार्टी के प्रति है. इसलिए वह दूसरी पार्टी में नहीं जा सकते, लेकिन दिलचस्प यह कि कन्हैया कुमार चुप हैं.

कन्हैया की यही चुप्पी बता रही है कि उनका कांग्रेस में जाना तय है. गौरतलब है कि कन्हैया के कांग्रेस में जाने की चर्चा तब शुरू हुई, जब उन्होंने CPI मुख्यालय में अपना दफ्तर खाली कर दिया. CPI के अंदर कन्हैया को लेकर लोकसभा चुनाव के बाद से ही सवाल उठने लगे थे. यहां तक कि अनुशासनहीनता को लेकर CPI की हैदराबाद में हुई बैठक में उनके खिलाफ निंदा प्रस्‍ताव पारित किया गया था. जाहिर है कांग्रेस को मजबूत करने की जिम्मेदारी प्रशांत किशोर  ने उठाई है. ऐसे में कन्हैया को कांग्रेस में शामिल कराना उनकी प्राथमिकता है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.