City Post Live
NEWS 24x7

किसी दल के पास पीएम मोदी का विकल्प नहीं, बिन दूल्हा बारात लेकर निकले महागठबंधन

हम के एक दर्जन नेताओं ने थामा BJP का दमन

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

किसी दल के पास पीएम मोदी का विकल्प नहीं, बिन दूल्हा बारात लेकर निकले महागठबंधन

सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्र के स्वाभिमान और बिहार के सम्मान के लिए नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की दूसरी पारी आवश्यक है। अब गांव की झोपड़ी में भी बिजली का बल्ब जलता है। लालटेन की जरूरत ही नही पड़ती। हर घर में शौचालय एवं पेयजल के साथ बेहतर स्वस्थ भारत का सपना एनडीए ने साकार कर दिखाया है। उक्त बातें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री भाजपा के राष्ट्रीय नेता मंगल पांडेय ने मशरक के तरैया मोड़ के पास डॉन बाॅस्को स्कूल के पास एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। मंत्री ने कहा कि एनडीए को छोड़ इस चुनाव में किसी दल के पास नेता नहीं है । महागठबंधन बिन दूल्हा बाराती बनकर निकले हैं। एनडीए के नेता नरेन्द्र मोदी तय है।

देश का विकास नरेन्द्र मोदी तो बिहार का विकास नीतीश कुमार के नेतृत्व में चलता रहेगा। आवश्यकता है 12 मई को एक एक मत कमल का बटन दबाकर देने की अपील की। इस मौके पर महाराजगंज के एनडीए प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत साल व फुलमाला से किया। मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि एक बार फिर केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। उन्होंने कहा कि जनार्दन सिंह सिग्रीवाल क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहते है। एक सेवक के रूप में वे काम करते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू नेता कामेश्वर सिंह ने की।

इस मौके पर बिहार प्रदेश हम के महासचिव अजीत कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह (डीक) पूर्व जिला पार्षद प्रियंका सिंह, पूर्व जिला पार्षद, धीरज सिंह मनोज सिंह जिला अध्यक्ष सीवान, मुजफ्फरपुर के सुजय कुंवर , सुरेन्द्र पांडेय बनियापुर अध्यक्ष, पूर्व मुखिया मोहन राय, मशरक अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सहित एक दर्जन नेताओं ने हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा छोड़ भाजपा का दामन थामा। समारोह में प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश प्रसाद , जदयू नेता कामेश्वर सिंह , प्रियंका सिंह , अजीत सिंह , मण्डल अध्यक्ष उतरी सुनील सिंह, मण्डल अध्यक्ष मशरक दक्षिणी रविरंजन सिंह मन्टू , जिला प्रवक्ता त्रिभुवन तिवारी, गौतम ओझा सहित अन्य ने सम्बोधित किया। हालांकि कार्यक्रम में भाजपा नेता सह दो पूर्व विधायक के अलावे प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामाधार सिंह , जिला महासचिव गौतम सिंह , मशरक मंडल भाजपा प्रभारी पूर्व मुखिया रणवीर राज , भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय का कार्यक्रम में नही होना चर्चा में है

छपरा से अभिषेक की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.