सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार हैं और अपने-अपने उम्मीदवारों को जीत दिलाने में जुट गए हैं. इस बीच जदयू भी काफी सक्रिय हो गयी है और राजद को बड़ा झटका दे दिया है. दरअसल, सलीम परवेज ने एक बार फिर से राजद का दामन छोड़ कर जदयू का दामन थाम लिया है. इस बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल की जमकर तारीफ की.
इस दौरान उन्होंने एक तरफ जहां सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की तो वहीं तेजस्वी यादव पर जमकर बरस भी गए. नीतीश कुमार के शासनकाल को लेकर ललन सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में कोई भी अल्पसंख्यक पर आंख उठा कर नहीं देख सकता है. साथ ही कहा कि, नीतीश कुमार जब तक बिहार की जनता की सेवा कर रहे है तब तक बिहार में सेक्युलरिज़्म है. नीतीश कुमार के राज में हुनरमंद मुस्लिम लड़के और लड़कियों को किसी भी परीक्षा में पास करने के लिए उच्चस्तरीय शिक्षा दी जाती है.
साथ ही इस दौरान लालू यादव के शासनकाल को लेकर तंज कसते हुए कहा कि, अब पति-पत्नी के राज वाली सरकार नहीं है. उनके राज में सिर्फ कब्रिस्तान की बाउंड्री होती थी लेकिन, अब नीतीश कुमार के राज में ऐसा नहीं है. सरकार अल्पसंख्यकों के लिए आर्थिक मदद की व्यवस्था करती है, अब दंगों की नहीं बल्कि मुस्लिम समाज विकास और आगे बढ़ने की सोच के साथ बिहार में रहते हैं. साथ ही तेजस्वी यादव को भी ललन सिंह ने नहीं छोड़ा. उन्होंने तेजस्वी यादव को कहा कि, तेजस्वी यादव लगातार रोजगार का मुद्दा बना रहे हैं. वे पहले यह बता दें कि 9वीं पास आदमी रोजगार की क्या उम्मीद कर सकता है.
Comments are closed.