सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू और सुखदेव भगत की घर वापसी के बारे में फिलहाल उन्हें कोई जानकारी नहीं है, कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है और संगठन में ऐसा कोई भी फैसला शीर्ष स्तर पर होता है। दुमका में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में रामेश्वर उरांव ने कहा कि मुझे इस मसले पर कोई जानकारी नहीं है. केंद्रीय नेतृत्व जो फैसला लेगा, वह फैसला सिर आंखों पर होगा। डीवीसी के मसले पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री को खत लिखे जाने के सवाल पर रामेश्वर उरांव ने कहा कि प्रधानमंत्री हमारी सुनेंगे या नहीं, यह मुझे नहीं पता, लेकिन कम से कम हम उनसे मिलकर अपना दर्द तो रख ही सकते हैं. शायद उन्हें इस मसले की जानकारी ना हो।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2019 के पहले प्रदीप बलमुचू ने घाटशिला सीट जेएमएम के लिए छोड़ दिये जाने के निर्णय के विरोध में कांग्रेस छोड़ कर आजसू पार्टी की सदस्यता ले ली थी और चुनाव लड़ा था। वहीं पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत भाजपा में शामिल होकर लोहरदगा से मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के खिलाफ ही चुनाव लड़ा था।
Comments are closed.