काराकाट सीट पर अच्छे-अच्छों की नहीं बची जमानत, बिहार का सबसे पढ़ा-लिखा उम्मीदवार भी हार गया
सिटी पोस्ट लाइवः रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा जिन दो जगहों से लोकसभा का चुनाव हारे उनमें से एक तो उजियारपुर सीट है जहां से उन्हें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने चुनाव हराया। दूसरी सीट काराकाट है जहां से वे जेडीयू उम्मीदवार महाबली सिंह के हाथों हारे। लेकिन इस सीट से सिर्फ उपेन्द्र कुशवाहा नहीं हारे बल्कि यहां अच्छे अच्छे अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। बिहार का सबसे पढ़ा-लिखा उम्मीदवार भी इस सीट से चुनाव लड़ रहा था। जी हां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता घनश्याम तिवारी यहां से चुनाव लड़ रहे थे। उनकी जमानत भी नहीं बची।
हांलाकि चुनाव के बाद जब यूपी में सपा बुरी तरह हारी तो अखिलेश यादव ने अपने सभी प्रवक्ताओं की छुट्टी कर दी और घनश्याम तिवारी की भी राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से छुट्टी हो गयी। चुनाव के इस परिणाम में घनश्याम तिवारी सहित 24 उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई. चुनाव के परिणाम में हारे सभी प्रत्याशियों में दूसरे स्थान पर रहे उपेन्द्र कुशवाहा ही सिर्फ अपनी जमानत बचा सके.इस सीट से चुनाव परिणाम की बात करें तो पहला और दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी महाबली सिंह को 375855 और उपेंद्र कुशवाहा को 289497 वोट मिले. वहीं, तीसरे स्थान पर बसपा के राजाराम सिंह को 23652 और सपा से घनश्याम तिवारी को महज 2708 वोट से ही संतोष करना पड़ा.
Comments are closed.