नीतीश की टीम में शामिल होंगे नये चेहरे, कल हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार
सिटी पोस्ट लाइवः नीतीश मंत्रिमंडल में नये चेहरों को शामिल किया जा सकता है। खबर है कि कल नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। लोकसभा चुनाव में जीतने की वजह से लोजपा कोटे से पशुपति कुमार पारस और जेडीयू कोटे से ललन सिंह और दिनेश चंद्र यादव की जगह नीतीश कैबिनेट में खाली हुई है। सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की है. सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार कल 11 बजे नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.
राज्यपाल लालजी टंडन नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. मीडिया रिपोर्ट की मानो तो जेडीयू के अशोक चौधरी, नीरज कुमार और रंजू गीता मंत्री बन सकते हैं. वहीं आरएलएसपी से बागी विधायक ललन पासवान को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.बताया जा रहा है कि इसमें 5 से 7 मंत्री और शामिल किए जा सकते हैं.
हालांकि इसमें कौन-कौन से नाम शामिल होंगे इसको लेकर अभी कयास ही लगाए जा रहे हैं.वहीं एलजेपी कोटे के किसी एक को मंत्री बनाया जा सकता है. जबकि रालोसपा को छोड़ आए दो विधायक सुधांशु शेखर और ललन पासवान में से किसी एक को भी मंत्री बनाया जा सकता है.
Comments are closed.