सीएम ने बदल ली है अपनी सवारी, कई खूबियों से लैस है नीतीश की नयी कार
सिटी पोस्ट लाइवः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सवारी बदल ली है अब वे दूसरे कार पर सवारी करते नजर आएंगे। नीतीश कुमार आज अपनी नयी कार से विधानसभा पहुंचे थे और उनकी यह कार कई खासियतों से लैस है। खुद सीएम नीतीश कुमार ने इस कार की तारीफ की। यह बिहार की पहली इलेक्ट्रिक कार है। सीएम को यह कार परिवहन विभाग की ओर से मुहैया कराई गई है। फिलहाल इस इलेक्ट्रिक को 6 साल की लीज पर लिया गया है। इसके लिए राज्य सरकार कंपनी को प्रतिमाह 22,500 पेमेंट करेगी।
इसके बाद कोई इंस्टॉलमेंट नहीं देना पड़ेगा। राज्य सरकार आनेवाले समय में सभी सरकारी कार्यालयों में इसी तरह की इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल करेगी। सरकारी कार्यालयों में उपयोग के लिए राज्य सरकार कंपनी से लीज पर कार लेगी। इस कार की खासियत यह है कि यह पर्यावरण के लिए हितकारी है। यह एक Noise free car है। वहीं इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट काफी कम है। कार 80 पैसे में एक किलोमीटर चलेगी। कार में दो तरह की चार्जिंग है। एक डीसी चार्जिंग है, जो 45 मिनट पर चार्ज हो जाएगी। वहीं दूसरी चार्जिंग से 4 घंटे में फुल चार्ज होगी। फुल चार्ज होने के बाद कार 140 किलोमीटर चलेगी। इस कार की एक और खासियत है कि यह सिर्फ खास लोगों के लिए है आमलोगों के लिए यह कार उपलब्ध नहीं है।
Comments are closed.