आरजेडी पर भड़के हुए हैं नीतीश के नीरज-‘लंपटों के पास नहीं है राजनीतिक ज्ञान’
सिटी पोस्ट लाइवः चुनावी साल की शुरूआत के साथ हीं बिहार में जेडीयू और आरजेडी के बीच सीधी सियासी जंग छिड़ गयी है। पहले दोनों दलों ने पोस्टर के जरिए एक दूसरे पर हमला किया और अब जुबानी जंग भी शुरू हो गयी है। बिहार सरकार में सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री और जेडीयू नेता नीरज कुमार ने आरजेडी और लालू यादव पर निशाना साधा है। नीरज कुमार ने कहा है कि ‘लालू यादव एक राजनीतिक दल के सरगना होने के बावजूद होटवार जेल में कैदी नंबर 3351 बनकर कैद हैं, वे चरवाहा विद्यालय के जनक है। राजद ने आधिकारिक पोस्टर जारी किया। आरजेडी को शाब्दिक ज्ञान नहीं है, आरजेडी को टोकरी लिखने नहीं आता, नीति लिखने नहीं आता। जिसको शाब्दिक ज्ञान नहीं वो राजनीतिक ज्ञान का प्रवचन दे रहा है।
नीरज ने कहा कि आरजेडी के चोंच में अशिक्षा, अपराध, चरवाहा विद्यालय और लंपटों की राजनीति रही है। बिहार उस दौर से निकलकर ज्ञान की ओर बढ़ रहा है कृपा कर ज्ञान का आतंक न फैलाएं। आपको बता दें कि इससे पहले जेडीयू ने पोस्टर जारी कर आरजेडी को अपने 15 सालों का हिसाब देने को कहा था जिसके जवाब में आरजेडी ने भी पोस्टर जारी कर सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर हमला किया था।
Comments are closed.