तेजस्वी पर भड़के नीतीश के मंत्री-‘बच्चों के शव पर राजनीति चमकाने निकले हैं तेजस्वी’
सिटी पोस्ट लाइवः तेजस्वी यादव ने हाल में हीं मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल का दौरा किया था। एसकेएमसीएच वही अस्पताल है जहां चमकी बुखार से पीड़ित सैंकड़ो बच्चों ने दम तोड़ दिया था। तेजस्वी के राजनीतिक विरोधी उनके इस एसकेएमसीएच दौरे पर सवाल उठा रहे हैं। नीतीश सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चैधरी ने अब उन पर हमला किया है।
4माह बाद चमकी बुखार के शिकार बच्चों के शव पर राजनीति चमकाने निकले नेता प्रतिपक्ष। इस बार विधानसभा का सबसे लंबा मानसून सत्र था। तब नेता विपक्ष नदारद।
सदन में चमकी बुखार पीड़ित बच्चों के इलाज़ के मसले पर सुझाव देने या, सरकार की रचनात्मक अलोचना करने के समय गायब।सिर्फ ट्वीटर ज्ञान! https://t.co/qHZeIBHOFH
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) September 24, 2019
अशोक चैधरी ने ट्वीट किया है-‘4 माह बाद चमकी बुखार के शिकार बच्चों के शव पर राजनीति चमकाने निकले नेता प्रतिपक्ष। इस बार विधानसभा का सबसे लंबा मानसून सत्र था। तब नेता विपक्ष नदारद। सदन में चमकी बुखार पीड़ित बच्चों के इलाज के मसले पर सुझाव देने या, सरकार की रचनात्मक आलोचना करने के समय गायब। सिर्फ ट्वीटर ज्ञान!’
Comments are closed.