सिटी पोस्ट लाइव: इस वक़्त की बड़ी खबर बिहार की सियासत से निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी इस्तीफा देने जा रहे हैं. उनका कहना है कि, छोटे जाति के मंत्रियों की कोई इज्जत नहीं है और अब इस्तीफे के अलावे उनके पास कोई भी रास्ता नहीं बचा है. साथ ही उनका यह भी कहना है कि, उनके विभाग में केवल अधिकारियों का राज चल रहा है और अब वे इस्तीफ़ा देने जा रहे हैं.
वहीं, मदन सहनी के इस्तीफे की पेशकश के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हलचल शुरू हो गयी है. इससे पहले ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने भी नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने मंत्रियों के ट्रांसफर पोस्टिंग में भाजपा के नेताओं द्वारा खूब पैसे बटोरने का गंभीर आरोप लगाया था. वहीं, मदन सहनी ने इस्तीफे को लेकर कहा कि, अफसर के तानाशाही के खिलाफ हमलोग वर्षों से परेशानी झेल रहे हैं. यातनाएं झेल रहे हैं ऐसी स्थिति में काम करना बर्दाश्त नहीं हो रहा है, इसलिए उन्होंने इस्तीफ़ा देने का मन बनाया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि, इस पद पर रह कर जब वे गरीबों की सेवा नहीं कर सकते हैं, कोई सुधार नहीं कर सकते हैं तो हम सिर्फ सुविधा भोगने के लिए आवास में रहे यह हमें मुनासिब नहीं है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि, वे पार्टी में रहेंगे, नीतीश कुमार के नेतृत्व में भी रहेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने जो पहचान दिया है उसको जिंदगी भर याद रखेंगे. वे पार्टी से नहीं बल्कि मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा देंगे.
Comments are closed.