City Post Live
NEWS 24x7

अब सवर्ण समाज पर है JDU की नजर, वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर CM ने किया मंथन

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

अब सवर्ण समाज पर है JDU की नजर, वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर CM ने किया मंथन

सिटी पोस्ट लाइव :  लोकसभा चुनाव मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जी-जान से जुट गए हैं. चुनाव में बेहतर प्रदर्शन को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री ने सवर्ण वोटर को पार्टी से जोड़ने के लिए पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. कुशवाहा वोटरों के बाद नीतीश कुमार की नजर बिहार के सवर्ण वोटरों पर है. सवर्ण वोटरों को अपने पाले में कैसे लाएं, इसके लिए नीतीश कुमार रणनीति बना रहे हैं.

पटना में JDU के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर इसको लेकर एक हाई लेवल बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे थे. सीएम ने पार्टी के सवर्ण समाज से जुड़े नेताओं के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं से पूछा कि आखिर सवर्ण वोटरों को साधने के क्या उपाय हैं ?

JDU  के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर आयोजित बैठक में मंत्री जय कुमार सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह सहित 30 से अधिक सवर्ण नेता मौजूद थे. सभी नेताओं ने सीएम नीतीश को सलाह दी कि सवर्ण वोटरों को अबतक बीजेपी का वोटर माना जाता है. ऐसे में उन्हें JDU के खेमे में लाने के लिए विशेष रणनीति की दरकार है.इसके लिए इस समाज को चुनाव में अधिक-से-अधिक भागीदार बनाया जाए ताकि उस समाज में भी JDU के प्रति विश्वास बहाल हो सके.

गौरतलब है कि उपेन्द्र कुशवाहा के साथ जंग छिड़ने के बाद नीतीश कुमार कुशवाहा नेताओं को अपने पक्ष में खड़ा करने में जुटे थे. शुक्रवार को रालोसपा के बड़े नेता भगवन सिंह कुशवाहा को शामिल कराने के बाद JDU का मानना है कि भगवान सिंह के आने से JDU का आधार कुशवाहा समाज में और बढ़ेगा.भगवन कुशवाहा को उपेन्द्र कुशवाहा के विकल्प के रूप में JDU प्रोजेक्ट करेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.