राजगीर प्रशिक्षण शिविर में शामिल नहीं होंगे नीतीश, आरसीपी के हाथों में होगी कमान
सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू के राजगीर प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनिंग की कमान जेडीयू के राज्यसभा सांसद और महासचिव आरसीपी सिंह के हाथों में होगी। सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल नहीं होंगे। जानकारी के मुताबिक आरसीपी सिंह जेडीयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव के पहले ट्रेनिंग देंगे। आरसीपी सिंह के अलावा पार्टी के सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश जी भी प्रशिक्षण शिविर में मौजूद रहेंगे।
जेडीयू सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण प्रशिक्षण शिविर में नहीं शामिल होंगे। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह भी प्रशिक्षण शिविर में मौजूद नहीं रहेंगे। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 28 जनवरी को नीतीश कुमार पटना में सभी जिलाध्यक्षों और मास्टर ट्रेनरों के साथ एक बैठक कर सकते हैं। यह बैठक मुख्यमंत्री आवास में आयोजित होगी।
Comments are closed.