सिटी पोस्ट लाइव: उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाली है. वहीं, इसे लेकर अब नेताओं ने तैयारी करनी शुरू कर दी है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि जदयू यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसी के साथ अब भाजपा की मुश्किलें भी बढ़ने वाली है. दरअसल, इस मामले में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी का कहना है कि, 2022 में जदयू उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को मजबूती के साथ 200 सीटों पर लड़ेगी.
साथ ही उनका कहना है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोशिश है कि, पार्टी का विस्तार हो और यूपी में चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है. चुनाव को लेकर केसी त्यागी का यह भी कहना था कि, पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और पार्टी अधिक पिछड़े वर्ग के लोगों को टिकट देगी. वहीं, खबर यह भी आ रही थी कि, जदयू भाजपा के साथ लड़ने वाली है और इसके लिए केसी त्यागी ने योगी आदित्यनाथ से बात भी की थी.
दरअसल, केसी त्यागी ने कहा था कि, उत्तर प्रदेश में हम पहले भी एनडीए का हिस्सा रहे हैं. 2017 के चुनाव में भी हम पूरी तरह से तैयार थे. लेकिन पार्टी में सर्वसहमति के बाद हमने न लड़ने का निर्णय लिया, जिसका फायदा बीजेपी को मिला. त्यागी ने कहा कि ”मैंने योगी आदित्यनाथ से बात की है. उनसे कहा कि नीतीश कुमार की पिछड़े समाज में पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल यूपी में भी किया जा सकता है.” वहीं उन्होंने यह भी कहा था कि, हमारी पार्टी ने अब विस्तार का फैसला किया है. अगर उत्तर प्रदेश में बीजेपी से बात नहीं बनती तो हम अकेले चुनाव में जा सकते हैं.
Comments are closed.