City Post Live
NEWS 24x7

ईद के मौके पर गांधी मैदान पहुंचे नीतीश, कहा- भाईचारा और प्रेम का पर्व है

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

ईद के मौके पर गांधी मैदान पहुंचे नीतीश, कहा- भाईचारा और प्रेम का पर्व है

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में शनिवार को अमन और सद्भावना का पर्व ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गांधी मैदान पहुंचकर नमाजियों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और समाज में मोहब्ब्त और प्रेम, सदभाव बने रहने की कामना की. शनिवार को सुबह होते ही ईद की नमाज की तैयारियां शुरू हो गईं और लोग अपने-अपने इलाके के मस्जिदों में नमाज पढ़ने पहुंचे. पटना में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लोगों को ईद की शुभकामनायें दी. शहर के गांधी मैदान पहुंचे नीतीश ने कहा कि ईद का पर्व भाईचारा और प्रेम का पर्व है. सबलोग एकदूसरे से प्यार करें, आपस में भाईचारा बना रहे यही कामना है. नीतीश ने बिहार समेत देशवासियों को ईद की ढेरों बधाई दी.इस दौरान सीएम गांधी मैदान में लोगों से भी मिले और गांधी मैदान में ही सेवई भी खाई. गौरतलब है बिहार सहित देश भर में आज ईद धूमधाम से मनाई जा रही है. पटना के गांधी मैदान में भारी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अता की. वही समस्तीपुर, दरभंगा के अलावा बिहार के अन्य जिलों में भी ईद को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों ने ईद की नमाज के बाद एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी. मधेपुरा में ईद के मौके पर ईदगाह में शरद यादव, सांसद पप्पू यादव, बिहार सरकार के मंत्री रमेश ऋषिदेव पहुंचे और लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.