मुंबई में फंसे दरभंगा-समस्तीपुर के लोग मदद मांग रहे हैं नीतीश जी, तेजस्वी जी, राहत पहुंचाईए
सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक लाॅकडाउन की घोषणा की है। यह लड़ाई उस महामारी के खिलाफ है जिससे पूरी दुनिया जूझ रही है और जिसने हजारों लोगों की जान ली है। लेकिन दूसरी तरफ लाॅकडाउन की वजह से बिहार या अपने प्रदेशों से बाहर जाकर नौकरी करने वालों की मुश्किलें बढ़ी हुई है। नौकरी जा चुकी है। पैसे हैं नहीं और जाहिर खाने-पीने का इंतजाम भी दूभर है। खाने-पीने को मुहाल और परेशान ऐसे लोगों के कई फोन सिटी पोस्ट के पास आ चुके हैं। हम अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं ताकि परेशान लोगों तक मदद पहुंचायी जा सके।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के वर्ली इलाके में समस्तीपुर और दरभंगा के तकरीबन 15-16 लोग फंसे हुए हैं। इन्होंने सिटी पोस्ट को फोन कर बताया कि इनके पास खाने-पीने को भी कुछ नहीं है। इन्होंने लोकल पुलिस की मदद भी मांगी लेकिन कुछ नहीं हुआ। हमनें वर्ली पुलिस थाने के अधिकारी से भी बात की। उन्होंने मदद का आश्वासन दिया है लेकिन बिहार सरकार को भी प्रयास करने चाहिए कि ऐसे लोगों तक मदद पहुंचायी जा सके।
विपक्षी पार्टियों को भी मुसीबत में फंसे इन बिहारियों की मदद करनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जो लगातार ऐसे लोगों की मदद के लिए उन राज्य सरकारों से बात कर रहे हैं जहां बिहार के लोग फंसे हुए हैं जाहिर उनको भी इस इस मामले का संज्ञान लेते हुए मदद की कोशिश करनी चाहिए।
Comments are closed.