गिरिराज सिंह के बयान पर घिरे नीतीश-‘मांझी’ ने पूछा-‘आप सहमत हैं क्या’
सिटी पोस्ट लाइवः केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है। गिरिराज सिंह के बयानों से जितना बीजेपी असहज होती रही है उतना हीं जेडीयू और नीतीश कुमार भी होते रहे हैं। गिरिराज सिंह के ताजा बयान के बाद सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर हैं उनपर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने हमला किया है। जीतन राम मांझी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि- ‘नीतीश कुमार जी क्या आप पाकिस्तानियों के भारतीय रहनुमा गिरिराज सिंह की बातों से सहमत हैं? या आपको भी लगता है कि मुस्लिम भाईयों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए? हिम्मत है तो गिरिराज सिंह जैसों को मंत्रिमंउल से बाहर करवाएं नहीं तो बिहार आपको कभी माफ नहीं करेगा।’
आपको बता दें कि गुरुवार को पूर्णिया में गिरिरजा सिंह ने कहा कि 1947 में ही सभी मुस्लिमों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए था. हमारे पूर्वजों ने गलती की. उन्होंने कहा कि देश के विभाजन के कारणों में एक वाजिब नागरिकता का बड़ा सवाल था. देश विभाजन के समय चूक हुई.उन्होंने कहा, 1947 में आजादी के समय हमारे पूर्वजों से भूल हुई. अगर उस वक्त ही मुसलमान भाइयों को वहां (पाकिस्तान) भेज दिया जाता और हिंदुओं को यहां बुला लिया जाता, तो आज यह नौबत ही नहीं आती.
गिरिराज सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के नाम पर भारत विरोधी एजेंडा चल रहा है. सीएए पर जो जुबान पाकिस्तान बोलता है. वहीं, कांग्रेस और कम्युनिस्ट सभी लोग बोल रहे हैं, जो देश का नागरिक होगा उसे भला सीसीए का भय क्यों होगा. गिरिराज सिंह ने कहा कि शरजील इमाम कहता है कि इस्लामिक स्टेट बनाएंगे और भारत के चिकन नेक को काट देंगे, तब यह लोकतांत्रिक नहीं बल्कि खिलाफत आंदोलन हो जाता है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का एक छात्र कहता है कि जो हमारी कौम से टकराया है वह बर्बाद हुआ है. यहां भी जो हमसे टकराएगा, बर्बाद हो जाएगा.
Comments are closed.