घूसखोरी रोकने को नीतीश ने महिलाओं से मांगी मदद, कहा-भ्रष्ट अधिकारियों की घेराबंदी करिए
घूसखोरी रोकने के लिए सीएम नीतीश ने महिलाओं से मांगी मदद, कहा-भ्रष्ट अधिकारियों पर तुरंत होगी कार्रवाई
सिटी पोस्ट लाइव:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं की शराबबंदी की मांग को तो मान लिया लेकिन अब उन्होंने महिलाओं को अपनी एक बात मान लेने का आग्रह किया है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान की कमान अपने हाथ में लेने का आह्वान किया है.उन्होंने घूसखोर नौकरशाहों के खिलाफ एक नयी जंग की शुरुवात करने का आह्वान सूबे की महिलाओं से करते हुए कहा कि जो अधिकारी काम के लिए घूस मांगे उसको घेर लीजिये . उसका फोटो खींचिए और शिकायत कीजिये .मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं सजग रहेंगी तभी घूसखोरी रुकेगी.
दरअसल,गरीबों के आवास योजना में चल रही घूसखोरी से मुख्यमंत्री बेहद नाराज हैं.मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के आवास योजना का पैसा सीधे बैंक में जा रहा है, फिर भी घूस बंद नहीं हुआ है. उन्होंने ग्रामीण विकास सचिव को निर्देश दिया कि कोई ऐसा तंत्र विकसित करें कि घूस मांगने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा सके. सीएम ने कहा कि आप गरीबों से क्यों घूस मांगते हैं, जल्द काम कराएंगे तो हम ही प्रोत्साहन राशि देंगे. चार महीने में आवास बनवाएं और प्रोत्साहन राशि लें. गरीबों को किसी भी हालत में तंग नहीं करें.
ग्रामीण विकास विभाग के एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने कहा कि इंदिरा आवास, पहले एक ही जगह बने हैं. आज इनकी स्थिति बहुत खराब हो चुकी है. इन परिवारों को भी नई योजना का लाभ मिलना चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार से इस बात पर गौर फरमाने का आग्रह करते हुए कहा कि उन्होंने केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव को अपनी राय बता दी है. जिन लोगों का नाम छूटा है अगर उनके लिए आवास की योजना केंद्र सरकार मंजूर कर लेती है तो ठीक है, नहीं तो हम केन्द्र का 60 फीसदी हिस्सा देकर भी उनके लिए आवास बनवा देंगे. पहले गरीब लोगों के लिए इंदिरा आवास के नाम से पक्का घर बनाने की योजना चल रही थी. अब इसकी जगह प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गयी है. पीएम आवास योजना के तहत बिहार में 11 लाख आवास बनाने का लक्ष्य है.
Comments are closed.