विशेष पैकेज की मांग के लिए दिल्ली जा रहे हैं नितीश,विपक्ष उड़ा रहा खिल्ली

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो मई को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बिहार के लिए विशेष दर्जा दिए जाने की मांग करेगें. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा बनाई गई कमिटी की बैठक दो मई को दिल्ली में होनी है जिसमे सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगें.मोदी की इस बैठक का चाहे जो कुछ भी अजेंडा हो लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रमुख अजेंडा बिहार के लिए विशेष पॅकेज की मांग है.

दिल्ली में बैठक के लिए नीतीश कुमार एक मई को दिल्ली रवाना होंगे.इसी यात्रा के दौरान वो पीएम से अलग से मिलकर अपनी बात रखेगें . जेदयू नेता केसी त्यागी ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री बिहार सदन के भवन का भी शिलान्यास करेंगे.

कांग्रेसी नेताओं ने चुटकी लेते कहा है कि पीएम और नीतीश की मुलाकात से बिहार को फायदा नहीं होने वाला है. कांग्रेस विधायक अशोक राम ने कहा कि नीतीश कुमार ने बीजेपी को बिहार में सांप्रदायिक शक्तियों को अपनी जड़ें फैलाने का प्लेटफार्म दे दिया है, जिसका खामियाजा बिहार की जनता भुगत रही है. कांग्रेसी नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि नीतीश और बीजेपी अपने-अपने एजेंडे पर चलते हैं. प्रधानमंत्री ने नीतीश जी को बाबा जी का ठुल्लू दे दिया है.ये ड्रामा बिहार की जनता के साथ छलावा है.

Share This Article