‘नीतीश-‘पासवान’ ने हड़बड़ाकर पूछा नोटबंदी पर सवाल, सीटें मिल गयी तो सफल हो गयी नोटबंदी’
सिटी पोस्ट लाइवः एनडीए मेें सीट बंटवारे पर औपचारिक एलान के बाद एनडीए के अंदर सीटों की खींचतान तो खत्म हो गयी है लेकिन राजनीति गरमा गयी है। इस सीट बंटवारे पर विपक्षी पार्टी राजद और रालोसपा लगातार निशाना साध रही है। हांलाकि रालोसपा हाल के दिनों तक एनडीए की सहयोगी थी लेकिन एनडीए से नाराज होकर महागठबंधन में शामिल हो गयी। कल उपेन्द्र कुशवाह ने कहा-‘ रामविलास पासवान सही में मौसम वैज्ञानिक हैं, वे जानते हैं कि एनडीए की हार तय है इसलिए उन्होंने राज्यसभा की सीट अपने लिए कंफर्म करा ली है। अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस सीट शेयरिंग को लेकर नीतीश कुमार राम विलास पासवान और अमित शाह पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने हड़बड़ाकर पीएम मोदी से नोटबंदी पर सवाल पूछा लेकिन जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सीटों का प्रलोभन दिया तो वे नोटबंदी का गुणगान करने लगे।
नीतीश जी और पासवान जी अचानक 2 साल बाद हड़बड़ा कर पूछते है। मोदी जी बताओ, नोटबंदी के क्या-क्या फ़ायदे हुए?
अमित शाह- आपकी पार्टी को बिहार में क्रमशः 17 और 6 सीटें मिलेंगी और एक राज्यसभा!
दोनों- नोटबंदी बहुत सफल है तब तो! साहब…हम सब सीटें जीतेंगे…सब..नोटबंदी के दम पर
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 24, 2018
तेजस्वी ने कुछ देर पहले ट्वीट किया कि ‘नीतीश जी और पासवान अचानक 2 साल बाद हड़बड़ा कर पूछते हैं। मोदी जी बताओ, नोटबंदी के क्या-क्या फायदे हुए? अमित शाह-‘आपकी पार्टी को बिहार में क्रमशः 17 और 6 सीटें मिलेगी और एक राज्यसभा! दोनों-‘नोटबंदी बहुत सफल है तब तो! साहब हम सब सीटें जीतेंगे…सब नोटबंदी के दम पर…’आपको बता दें कि कल दिल्ली में अमित शाह ने नीतीश कुमार और रामविलास पासवान की मौजूदगी में एनडीए में सीट बंटवारे का एलान किया। एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर जो समझौता हुआ है उसके तहत बीजेपी-जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि लोजपा 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान एनडीए कोटे से राज्यसभा भेजे जाएंगे।
Comments are closed.