‘नीतीश कभी अकेले नहीं लड़े चुनाव, सबके साथ गठबंधन और सबके साथ विश्वासघात किया है’
सिटी पोस्ट लाइवः नीतीश कुमार को महागठबध्ंान में बार-बार आने का आॅफर देने वाली आरजेडी ने अपने तेवर सख्त कर लिए हैं तभी तो तेजस्वी अपने ताबड़तोड़ ट्वीट के जरिए सीएम नीतीश पर आक्रामक हमले कर रहे हैं। तेजस्वी ने दो ट्वीट किया है। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि माननीय नीतीश कुमार जी की अपनी कोई ताकत नहीं। आजतक ना कभी अकेले चुनाव लड़ा और ना 15 वर्ष सीएम रहने के बावजूद भी अकेले लड़ने की क्षमता है। बिहार के प्रत्येक दल के साथ समय-समय पर गठबंधन किया और सभी के साथ हमेशा उन्होंने ने हीं गठबंधन तोड़ विश्वासघात किया है और ऐसा करते रहेंगे।’
माननीय नीतीश कुमार जी की अपनी कोई ताक़त नहीं। आजतक ना कभी अकेले चुनाव लड़ा और ना 15 वर्ष CM रहने के बावजूद भी अकेले लड़ने की क्षमता।
बिहार के प्रत्येक दल के साथ समय-समय पर उन्होंने गठबंधन किया है और सभी के साथ हमेशा उन्होंने ही गठबंधन तोड़ विश्वासघात किया है और ऐसा करते रहेंगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 14, 2019
अपने दूसरे ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा कि आदरणीय नीतीश कुमार जी की कोई नीति, सिद्धांत और विचारधारा नहीं है। हमेशा जुबानी खर्च में कहते रहे कि हम ट्रिपल तलाक और 370 का विरोध करेंगे लेकिन संसद में वोटिंग के समय बीजेपी की मदद की। उन्होंने सदा हमें, गठबंधन दलों और बीजेपी को धोखा दिया है। कुर्सी हीं उनका प्रथम और अंतिम विचार है’।
Comments are closed.