City Post Live
NEWS 24x7

15 जनवरी से NPR शुरू करने के मोदी के एलान का श्याम रजक ने उड़ाया मजाक.

श्याम रजक ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किस कैबिनेट में हुआ ये महत्वपूर्ण फैसला?

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

15 जनवरी से NPR शुरू करने के मोदी के एलान का श्याम रजक ने उड़ाया मजाक.

सिटी पोस्ट लाइव ; एनपीआर को लेकर भी BJP-JDU के बीच थान सकती है. आज बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में एनपीआर का काम 15 मई से 28 मई के बीच चलेगा.लेकिन बिहार सरकार के मंत्री JDU के नेता श्याम रजक ने मोदी के इस एलान पर सवाल उठाते हुए उनसे सवाल कर दिया हा- “ये फ़ैसला किस कैबिनेट में हुआ? जाहिर है कि   जनता दल यूनाइटेड के मंत्री डिप्टी सीएम सुशील मोदी की बातों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं.

श्याम रजक ने सुशील मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे उनकी घोषणा से कोई नाराज़गी नहीं हैं, लेकिन इस संबंध में किस कैबिनेट में फ़ैसला हुआ है, मुझे नहीं मालूम. श्याम रजक ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसी घोषणा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को करनी चाहिए, लेकिन सुशील मोदी जी ने कैसे ये घोषणा की, मेरी समझ से बाहर है.

सवाल ये उठता है कि क्या सुशील मोदी का यह खुद का फैसला है या फिर नीतीश सरकार का? अगर ये फैसला नीतीश सरकार का है तो JDU के नेता नीतीश कैबिनेट के मंत्री इसको लेकर सवाल क्यों कर रहे हैं.क्या फिर से NRC की तरह NRP पर भी JDU-BJP के बीच घमाशान शुरू होनेवाला है? ईन सारे सवालों का जबाब तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही दे पायेगें.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.