City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश कुमार ने बिहार की समृद्धि के लिए काम किया, अपने सगे-संबंधी के लिए नहीं

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : जदयू के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन के तहत गुरुवार को मधेपुरा जिले के बिहारीगंज और सिंहेश्वर तथा मधुबनी जिले के खजौली और राजनगर विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ फेसबुक लाइव और डेडिकेटेड ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म के माध्यम से वर्चुअल संवाद किया गया। जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, कि जन नेता चैधरी चरण सिंह कहा करते थे, ‘‘जिस पार्टी का नेता अच्छा होगा, उसी का शासन अच्छा होगा।’’ नीतीश कुमार ने पिछले 15 वर्षों में अपने दूरदर्शितापूर्ण नेतृत्व के जरिये इस बात को सच साबित किया है। श्री यादव ने कहा कि बेहतर शासन के लिए बेहतर नीतियां होनी चाहिए, और बेहतर नीतियों के निर्माण के लिए ज्ञान एवं सूझबूझ की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि आम लोग मैट्रिक पास किये बिना सिपाही तक नहीं बन सकते, लेकिन कुछ लोग मैट्रिक पास किये बिना ही मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं।

बिहार के लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि ऐसे अनपढ़ नेताओं के हाथों बिहार को अपमानित होने नहीं देंगे। श्री यादव ने कहा, ‘‘चमन को सींचने में कुछ पंखुरियां झड़ गई होंगी, यही इल्जाम मुझ पर है। दूसरी ओर जिसने इस चमन को लूटा, रौंदा, उसका पुत्र रहनुमा बनने का प्रयास कर रहा है।’’ उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार के विकास को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने वाले नेता के रूप में वर्षों तक याद किये जाएंगे। नीतीश कुमार ने 15 वर्षों में बिहार की समृद्धि के लिए काम किया है, अपने सगे-संबंधी के लिए नहीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना है कि देश की हरेक थाली में कोई न कोई बिहारी व्यंजन हो। इसके लिए उन्होंने बिहार में पहली बार श्कृषि रोडमैपश् को लागू किया, जिससे राज्य में धान, गेहूं, मक्का सहित कई फसलों का उत्पादन काफी बढ़ गया है। नीतीश कुमार ने अगले कार्यकाल में हर खेत को पानी पहुंचाने का निश्चय किया है, जिससे राज्य में हरित क्रांति आयेगी।

सम्मेलन का संचालन करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य के जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गत 24 जून को बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का मुआयना करने के लिए जयनगर का दौरा किया था और यहां कमला नदी पर बने वीयर को बराज में परिवर्तित करने के लिए योजना बनाने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा कि जयनगर वीयर को बराज में परिवर्तित करने के लिए 406 करोड़ की योजना तैयार हो चुकी है। इस पर जल्द काम शुरू होगा। इससे मधुबनी जिले के हरलाखी, बासोपट्टी, कलुआही, खजौली, लदनिया और बाबूबरही प्रखंडों में करीब 44 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुनिश्चित होगी। साथ ही बड़ी आबादी को कमला नदी की बाढ़ से भी सुरक्षा मिलेगी।

श्री झा ने कहा कि कोरोना काल में विपक्ष के नेता तुच्छ राजनीति करके, सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ा कर, बिना मास्क की भीड़ जुटा कर लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं। उनके द्वारा जुटाई गई भीड़ में दो लोग करंट के शिकार हो गये, जिनमें से एक की मृत्यु भी हो गई, लेकिन करंट पीड़ितों की मदद करने की बजाय वे वहां से अपनी गाड़ी लेकर भाग गये। मैं इस तरह की राजनीति की भर्त्सना करता हूं। श्री झा ने बताया कि विपक्ष के नेता बाढ़ देखने के लिए मधुबनी जिले के जिस इलाके में गये थे, वहां भेजा के पास से सबसे बड़े पुल के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है। यह पुल मिथिला और कोसी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इसके अलावा माननीय मुख्यमंत्री ने कोसी नदी के दाएं सिकरहट्टा-मंझारी निम्न बांध के परसौनी से महिषा तक विस्तार को भी मंजूरी दी है, जिसका टेंडर जारी हो चुका है। करीब 42 करोड़ रुपये की इस योजना से अनेक गांवों को बाढ़ से राहत मिलेगी और बाढ़ के दौरान भी उनका निर्मली बाजार से संपर्क बना रहेगा।

श्री झा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने इसी वर्ष मार्च में मधेपुरा में जननायक कर्पूरी ठाकुर राजकीय चिकित्सालय का उद्घाटन किया। इसमें चिकित्सा शिक्षा के लिए 100 सीटें, जबकि अस्पताल में 500 बेड होंगे। इससे आसपास के जिलों के लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए पटना जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो वादा करते हैं, उसे जमीन पर भी उतारते हैं। ऐसे समय में जब राजनेताओं पर जनता का भरोसा खत्म हो रहा था, नीतीश कुमार ने नेता के प्रति जनता का विश्वास फिर से कायम किया है। उन्होंने आह्वान किया कि शादी-विवाह, नाता-रिश्ता के लिए भले ही जाति-धर्म देखने की परंपरा हो, लेकिन नेता चुनने के लिए लोगों को हमेशा अंतरआत्मा की आवाज सुननी चाहिए। देखना चाहिए कि कौन नेता बिहार के विकास के लिए काम कर रहा है और कौन अपने परिवार के विकास के लिए। वर्चुअल सम्मेलन को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री श्री लक्ष्मेश्वर राय, एससी-एसटी कल्याण मंत्री श्री रमेश ऋषिदेव, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अख्तर और महिला नेत्री प्रो सुहेली मेहता के अलावा जिला एवं विधानसभा स्तर के कई नेताओं ने भी संबोधित किया।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.