City Post Live
NEWS 24x7

आज पहली बार CM आवास से बाहर आएंगे नीतीश कुमार, RJD ने ली चुटकी

नीतीश कुमार ने सीएम हाउस से बाहर निकलने पर RJD ने कहा-यह लालू यादव के ट्वीट का असर.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट में पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलेगें. वो मुख्यमंत्री आवास के बगल में बने संवाद में आज शाम 7 बजे कैबिनेट मीटिंग करेंगे. गौरतलब है कि पूरे लॉकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक से लेकर हर काम वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिये ही करते रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन में मुख्यमंत्री अब सभी मंत्रियों के साथ एक साथ बैंठेगे और मंत्री मंडल की बैठक लेंगे.

मुख्यमंत्री द्वारा 80 दिनों के बाद सीएम हाउस से निकलकर संवाद में कैबिनेट की मीटिंग पर राजद ने चुटकी ली है. राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि कि यह लालू प्रसाद के एक ट्वीट का असर है कि मुख्यमंत्री अपने आवास से बाहर निकलंगे. राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि लालू प्रसाद ने कल ही ट्वीट कर नीतीश कुमार से घर से बाहर आने की अपील की थी. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लालू यादव के ट्वीट का ऐसा असर दिखा कि 84 दिन बाद गजब का असर हुआ है.

आगे मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आगे आगे देखिए क्या होगा. अभी तो लालू यादव के एक ट्वीट के बाद ही नीतीश कुमार घर से बाहर निकल रहे हैं ऐसे में चुनाव में सरकार को विपक्ष के बहुत सारे सवाल का जवाब देना होगा.दरअसल कल लालू यादव ने ट्विटर पर लिखा था कि बूझो तो जाने?. किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है?. कोरोना भले ना भागऽल लेकिन ई मुकमंत्री जनता के बीच मँझधार में छोड़ के भाग गऽइल. ई रणछोर के हिसाब-किताब आवे वाला चुनाव में सब लोग मिल-ज़ुल के लऽ.

आज तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर कहा है कि नीतीश कुमार अगर बाहर निकलकर कोरोना के संकट से जूझ रहे लोगों के बीच जाने को तैयार हैं तो उनके आगे आगे चलने को तैयार हैं. अब जब नीतीश कुमार आज मुख्यमंत्री आवास से पहलीबार बाहर निकल रहे हैं तो आरजेडी इसका श्रेय भी खुद लेने में जुट गया है

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.