नीतीश कुमार ही होंगे 2020 के चुनाव का चेहरा: चिराग पासवान
सिटी पोस्ट लाइव : एलजेपी के सुप्रीमो बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र ,जमुई से सांसद चिराग पासवान ने एक बार फिर खुलकर नीतीश उम्र का साथ दिया है.उन्होंने पटना में कहा कि सीएम नीतीश कुमार के चेहरे को लेकर एलजेपी को कोई संदेह नहीं है. 2020 चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा बेशक नीतीश कुमार ही होंगे.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नाम को लेकर किसी तरह की दुविधा या संशय नहीं है.
चिराग पासवान ने कहा कि वे सीएम नीतीश से भी मिलने जायेगें और उनका आशीर्वाद लेगें.पटना आवास पर सिटी पोस्ट ल्लिवे से विशेष बातचीत में चिराग पासवान ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इसमे सभी अति-महत्वाकांक्षी लोग हैं जो अपने स्वार्थ के लिए कभी भी किसी को धोखा दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सब मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. महागठबंधन का बिहार में कही कोई अस्तित्व नहीं है.
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से इंटैक्ट है. विरोधी को कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है.अपने हाथ में पार्टी की कमान दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी के सीनियर लोगों ने उनके ऊपर भरोसा किया है, वो उन्हें निराश नहीं करेगें.उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव के लिए अभी से वो जमकर मेहनत करेगें.
Comments are closed.